जौनपुर:लॉकडाउन क्रिएटिविटी, रईस खान ने युट्यूब देख सैनिटाइजर टनल बना दी
जौनपुर.संवाददाता। जौनपुर के एक युवक ने लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए एक ऐसा काम कर दिया जिसकी जितनी प्रशंसा किया जाए कम है। असल में लॉकडाउन में खाली समय यूट्यूब देखकर सैनिटाइजर टनल कैसे बनाते हैं अगर सीखकर आप सैनिटाइजर टनल बना दें तो फिर क्या बात है।
जाहिर है जब मास्क और सैनिटाइजर की जरूरत सबसे ज्यादा हो तब पूरे शरीर को सैनिटाइज करने के लिए रईस खान सैनिटाइजर टनल ही बना दी। खास बात यह है कि रईस को इस मशीन को बनाने में सिर्फ 24 घण्टे ही लगे है। इसे देखकर अधिकारी भी हैरान हो गये हैं। रईस खान ने अपनी टीम के साथ इस मशीन को शाहगंज के सबरहद गांव स्थित शेल्टर होम में मरीजों, पुलिस व डाक्टरों के लिये दान करने की इच्छा जतायी। मशीन को जांच-परख करके शेल्टर होम में लगाने की अनुमति दी गयी। इसे सर सैयद अहमद इण्टर कालेज के गेट पर लगवा दिया गया जहां शेल्टर होम में बाहर से आये लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
खुद उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने फीता काटकर आटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन का उद्घाटन किया। शेल्टर होम में खाना पानी देने जाने वाले कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को काफी राहत है।