वाराणसी: डीएवी कॉलेज ने कोरोना राहत कोष में दिया योगदान, डॉ नीलकंठ तिवारी को सौंपा 8.5 लाख का चेक
वाराणसी.संवाददाता। कोविड -19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की मदद के लिएडीएवी पीजी कॉलेज ने भी अपना हाथ बढ़ाया। इसके लिए कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन के वेतन का योगदान दिया। जिसमें 5 लाख रूपये प्रधानमंत्री केयर फंड में और यूपी के मुख्यमंत्री राहत कोष में 3.5 लाख रूपये मिलाकर कुल साढ़े आठ लाख रूपये का अवदान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह एवं प्रबन्धक/ मंत्री अजीत सिंह यादव ने सूबे के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकण्ठ तिवारी को इस राशि के अलग अलग दो चेक सौंपे। इस अवसर पर डॉ. सत्यदेव सिंह एवं अजीत सिंह यादव के व्यक्तिगत प्रयास से तैयार किया गया 1000 राशन किट भी डॉ नीलकण्ठ तिवारी को सौंपा ताकी जरूरत मंदों में इसका वितरण हो सके। इस किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, तेल, मसाला आदि उपयोगी वस्तुए शामिल हैं। प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने कहा कि इस त्रासदी से लड़ने के लिए हम सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है। इस लड़ाई में हमारा जो भी योगदान हो सकता है, उसके लिए हम और हमारा कॉलेज परिवार सदैव सरकार के साथ खड़ा है।