एग्री बिजनेस का आयडिया है तो प्रो पीके मिश्रा सर से मिलिए
14 मई, वाराणसी. संवाददाता। कोरोना संक्रमण के इस दौर में अर्थव्यवस्था पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है।लॉकडाउन की वजह से करोड़ो लोगों के रोजगार पर सीधा असर पड़ा है ऐसे में प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज का एलान किया है। लेकिन आत्मनिर्भर बनने के लिए बिजनेस आयडिया जरूरी है। और आयडिया है तो फिर सपोर्ट सहयोग चाहिए।
आईआईटी बीएचयू में एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान योजना रफ्तार के तहत युवा कृषक से स्टार्टअप शुरू करने वालों से आवेदन मांगा है। महामना एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन आईआईटी बीएचयू द्वारा आरकेवीवाई (RKVY-RAFTAAR) योजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है। इस संबंध में महामना एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर के मुख्य पर्यवेक्षक प्रो प्रदीप कुमार मिश्र ने वीडियो जारी कर कृषि कार्य में बेहतर और नए प्रयोग को वित्तीय सहयोग के साथ मार्केटिंग में मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
प्रो. मिश्रा ने बताया है कि 2022 में किसान की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ शुरू हुई ये योजना बहुत लाभकारी है। बीएचयू स्थित रफ्तार एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर किसी भी किसान या युवक की मदद कर रहा है जिनके पास कृषि उत्पाद को लेकर विचार आयडिया तो है लेकिन उसे कैसे साकार करें ये नहीं पता है।अपनी स्थापना के चार साल के अंदर ही इस सेंटेर ने 40 से ज्यादा स्टार्ट अप को सफलता पूर्वक शुरू करा चुका है। इस योजना के तहत 25 लाख तक का लोन मिल सकता है। और उत्पाद को बाजार में लाने में पूरा सहयोग।
ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो जरूर देंखें
https://youtu.be/rFtkq2TG4L8
और इस लिंक को क्लिक कर वेबसाइट पर जाए
https://rkvy-raftaariitbhu.org/
