कोरोना के समाप्ति के लिए श्री टडियन हनुमान मंदिर में हवन पूजन
14 मई, लखनऊ.संवाददाता। कोरोना महामारी से एक तरफ दुनिया के वैज्ञानिक और चिकित्सक जंग लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन व्यवस्था को बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं। कोरोना से जंग हर किसी को लड़ना है ऐसे में समाज का हर वर्ग इस वैश्विक आपदा के खिलाफ यथा संभव अपनी भूमिका निभा रहे है। लखनऊ के राजाजी पुरम के श्री टडियन हनुमान मंदिर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जल्द समाप्त हो इसके लिए भव्य हवन का आयोजन हुआ। शिव महासभा के तत्वाधान में आयोजित इस हवन में आहुति देते महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश जी ने ईश्वर से लोगों की स्वास्थ्य की कामना की और भक्तों से निवेदन किया कि वो ईश्वर से प्रार्थना करें कि यह महामारी जल्द समाप्त होवे।