दीनदयाल स्मृति वन के साथ 34 योजनाएं काशी को समर्पित किया पीएम ने

Share the PoorvaPost

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहैं. मोदी साढ़े 5 घंटे काशी में बिताया. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र की शुरुआत किया, यहां भक्तों को 24 घंटे नि:शुल्क भोजन मिलेगा. यहां 1200 करोड़ रुपए की 34 योजनाओं का उद्घाटन और 14 का शिलान्यास किया.इस कार्यकाल में पीएम बनने के बाद दूसरी बार काशी पहुंचे, प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का यह वाराणसी में 22वां दौरा था.

पहले मोदी जंगमबाड़ी मठ में वीरशैव कुंभ में भी शामिल हुए उसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण और उनकी 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर मोदी ने कहा कि सरकार अनुच्छेद 370 हटाए जाने और सीएए के फैसले पर हमेशा कायम रहेगी. उन्होंने कहा- अनुच्छेद 370 और सीएए पर हम अपने फैसले के साथ खड़े हैं और हमेशा कायम रहेंगे. राम मंदिर के लिए ट्रस्ट का गठन हो गया है और वह लगातार मंदिर बनाने के लिए काम करेगा. दीनदयालजी का स्मृति वन सेवा, त्याग, विराग और लोकहित से जुड़कर दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत की. मोदी ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर वीडियो लिंक के जरिए वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाई.

Please follow and like us:

Share the PoorvaPost

नए डीजीपी से पीपीएस संवर्ग को बहुत उम्मीद

अखिलेश का बड़ा बयान मिल रही है जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Follow