सत्याग्रहियों की गिरफ्तारी पर गाजीपुर गरमाया

Share the PoorvaPost

कृष्णकांत "केके"
गाजीपुर. जिला प्रशासन के 10 सत्याग्रहियों की गिरफ्तारी के बाद से गाजीपुर की सियासत में सरगर्मी बढ गई है. आज दिनभर गतिविधियां देखने को मिली, सरयू राय की प्रतिमा पर धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तो युवक कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच भी जमकर झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को बल प्रयोग करते हुए हिरासत में ले लिया. मामला ग़ाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने का है जहां करीब दर्जन भर युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारी जेल में बंद सत्याग्रहियों की रिहाई की मांग कर रहे थे.

 

दूसरी तरफ जिला जेल में बंद सत्याग्रहियों से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर मुलाकात करने आज जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. जिला जेल में मुलाकात कर वीरेंद्र यादव ने सत्याग्रहियों का हाल जाना. सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि अहिंसात्मक तरीके से चौरी चौरा से निकले इन सत्याग्रहियोँ को गाजीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया जाना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इन सत्याग्रहियों के सामने भाजपा सरकार घुटने टेकती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, बेलगाम अपराधियों पर अंकुश लगाने में सरकार विफल है, वहीं दूसरी ओर गांधीजी के रास्तों पर चलकर सत्याग्रह करने वाले लोगों को जबरिया जेलों में बंद किया जा रहा है। डॉ वीरेंद्र यादव के साथ प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, अशोक बिन्द, अरुण श्रीवास्तव, राजेश राय पप्पू आदि लोग मौजूद रहे.

सत्याग्रहियों से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल

गौरतलब है कि पिछले 11 फरवरी को पद यात्रा कर रहे 10 सत्याग्रहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जेल में बंद सत्याग्रहियों की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ सिविल सोसयाटी में भी खासी नाराजगी है.

Please follow and like us:

Share the PoorvaPost

काशी महाकाल एक्सप्रेस से तीनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कीजिए

सच्चा मानव बनाती है,सेवा भावना- प्रो.टी.एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Follow