पीएम मोदी आज बनारस में ट्रैफिक ए़डवाइजरी पढें
TRAFFIC ADVISORY
वाराणसी आगमन/भ्रमण के दौरान सूजाबाद पड़ाव कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक यातायात का दबाव होने के कारण आम जनमानस की सुविधा/सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार डायवर्जन/रोक किये जाने का निर्णय लिया गया हैः-
डायवर्जन-1- लकड़मण्डी से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलगड्डा/पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को जगतगंज की तरफ डायवर्ट कर तेलियाबाग, मलदहिया, लहरतारा, भिखारीपुर, अमरा-अखरी, टेंगरा मोड़ की तरफ से चन्दौली, रामनगर, बिहार, सोनभद्र की तरफ भेजा जायेगा।
डायवर्जन-2- गोलगड्डा से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को विसेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
डायवर्जन-3- कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ से किसी प्रकार के वाहनों को भदऊचुंगी होकर राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को रेलवे क्रासिंग से डायवर्ट कर गोलगड्डा, लकड़मण्डी, मलदहिया, लहरतारा, भिखारीपुर की तरफ से अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।
डायवर्जन-4- भदऊ चुंगी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को भैसासुर घाट की तरफ डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
डायवर्जन-5- राजघाट पुल वाराणसी की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को पुल से होकर पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को राजघाट पुल इस पार से पुनः वापस भदऊचुंगी की तरफ डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।
डायवर्जन-6- टेंगरा मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को रामनगर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को अमरा अखरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अमरा अखरी होकर शहर में प्रवेश कर गन्तव्य को जा सकेगे।
डायवर्जन-7- रामनगर चैराहे से पड़ाव/ राजघाट की तरफ किसी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को सामनेघाट पुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सामनेघाट पुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
डायवर्जन-8- पंचवटी से किसी भी प्रकार के वाहन को दुर्गामन्दिर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को रामलीला मैदान की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अलीनगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगंे।
डायवर्जन-9- शहीद स्मारक तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पड़ाव/राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि इन वाहनों को दुर्गा मन्दिर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पंचवटी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
नोटः-
1ः-किसी भी मार्ग से कोई भी वाहन किसी भी दशा में राजघाट/पड़ाव की तरफ नहीं आयेगा।
2-यह डायवर्जन/रोक व्यवस्था दिनांकः 16.02.2020 को प्रातः 09.00 बजे से मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के सूजाबाद पड़ाव कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्ण-रूपेण प्रभावी रहेगा।
(श्रवण कुमार सिंह)
पुलिस अधीक्षक यातायात,
वाराणसी।