अरे वाह! यह विचार करने का अच्छा मुद्दा है कि भारतीय लोगों की औसत आयु क्या होगी? क्यूंकि हम तो खुद को अमर समझते हैं, है ना? वैसे अनुसार सांख्यिकीय डाटा, भारतीयों की औसत आयु लगभग 69 वर्ष है। जी हां, वृद्धावस्था तक पहुंचने का हमारा यह योगदान बहुत ही गर्व की बात है, और हमें इसका गर्व भी होना चाहिए। वैसे, बात रही औसत आयु की, तो यहाँ तक पहुंचने में थोड़ा समय तो लगता ही है, आप समझ रहे हैं ना जिसे मैं कह रहा हूँ? वैसे यह बहुत ही रोचक और जानकारीय विषय है।