प्रलेस का राज्य सम्मेलन सम्पन्न, वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना बने अध्यक्ष, डाॅ. नईम प्रान्तीय सचिव

Share the PoorvaPost

लखनऊ-  उ. प्र. प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) का ग्यारहवां राज्य सम्मेलन रामानन्द सरस्वती पुस्तकालय, जोकहरा (आजमगढ) में सम्पन्न हुआ, जिसमें कैफी आजमी जन्म शताब्दी समारोह भी आयोजित किया। कार्यक्रम उर्दू ब्लिट्ज के पूर्व सम्पादक व निकाह, उमराव जान जैसी फिल्मों के गीतकार, वरिष्ठ शायर हसन कमाल के मुख्य आतिथ्य में व प्रलेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. अली जावेद की अध्यक्षता व वरिष्ठ साहित्यकार विभूतिनारायण राय के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना अध्यक्ष, डाॅ. संजय श्रीवास्तव महासचिव, डाॅ. मुहम्मद नईम सचिव बनाये गये।
राज्य कार्यकारिणी के सरंक्षक मण्डल में वरिष्ठ कथाकार काशीनाथ सिंह, अकील रिजवी, शारिब रुदौलवी, पुन्नी सिंह, अजीत पुष्कल, हरिचरण प्रकाश, स्वप्निल श्रीवास्तव, उपेन्द्र प्रकाश, अध्यक्ष मण्डल में प्रो. संतोष भदौरिया, प्रो. शाहीना रिजवी, डाॅ. रघुवंशमणि, कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ लेखक शकील सिद्दीकी बनाये। राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष व सचिव मण्डल सहित कार्यकारिणी सदस्यों में तीस वरिष्ठ व युवा साहित्यकारों को स्थान दिया गया। नवमनोनीत सचिव डाॅ. मुहम्मद नईम ने बताया कि प्रलेस का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में 13-15 सितम्बर 2019 को आयोजित किया जायेगा, जिसमें बुन्देलखण्ड से झाँसी, कोंच, उरई, कर्वी, अतर्रा, बाँदा इकाईयों से प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।

डाॅ. मुहम्मद नईम को प्रलेस का प्रांतीय सचिव मनोनीत किये जाने पर प्रगतिशील लेखक संघ इकाई - कोंच के अध्यक्ष शाहिद अजनबी, उपाध्यक्ष रौली मिश्रा महासचिव पारसमणि अग्रवाल सचिव आस्था बाजपेई कोषाध्यक्ष ट्विंकल राठौर, अर्पिता पटेल, पूजा पटेल, पायल सविता, विशाल याज्ञिक आदि ने एक दूसरे का मुह मीठा कराकर शुभकामनाये प्रेषित की

Please follow and like us:

Share the PoorvaPost

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Follow