PM मोदी के गोद लिए गांव में लगा पोस्टर चर्चा में

नारस। पूरे देश में लोकसभा चुनाव के पहले चौकीदार पर सियासत शुरू हुई और भाजपा ने खुद को चौकीदार बताना शुरू किया तो कांग्रेस ने चौकीदार को चोर कहना शुरू कर दिया। इसी बीच कई लोग इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट गए और अंत में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने वक्तवय की सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है चौकीदार चोर है पर माफ़ी मांगी। वहीं भाजपा ने चौकीदार को अपनी शान और वोट की पहचान से जोड़ लिया।

वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां चौकीदार के सम्मान में पूरा गांव भाजपा को वोट देने का मन बना चुका है। ऐसा ही गांव है वाराणसी का ककहरिया,जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था। इस गांव में हर दस कदम पर एक पोस्टर भाजपा को वोट और विपक्षियों को सीख के साथ लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

क्या आजमगढ़ में यादव वोटबैंक में सेंध लगा पाएंगे निरहुवा?

क्या जौनपुर अपना सांसद रिपीट कर रिकार्ड बनाएगा?

भदोही में कौन सा कार्ड चलेगी जनता?