मजाक साबित हो रहा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076
लखनऊ- अब घर बैठे ही यूपी में जनता द्वारा कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित की गई मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मजाक साबित हो रही है. पीड़ित पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि उसने राजधानी के कल्याणपुर के पास जगरानी हॉस्पिटल से मैकाले टेम्पो स्टैंड तक सड़क में तालाब बन जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसका आवेदन 91915700054709 है मैसेज में निस्तारण हेतु अधिकारी से सम्पर्क करने हेतु मोबाइल नम्बर 8004922595 प्रदान किया गया था मैसेज के माध्यम से प्राप्त नम्बर गलत और प्रयोग में नही बता रहा है। सीयूजी नम्बर का बन्द रहना मुख्यमंत्री योगी के जनकल्याणकारी कदम के साथ तू डाल डाल मै पात-पात का खेल साबित हो रहा है. शिकायतकर्ता ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री आदि को इसकी जानकारी भेजी है
गौरतलब हो कि इस हेल्पलाइन का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सिर्फ शिकायतें दर्ज नहीं होगी, बल्कि अगर एक हफ्ते में समस्या का निवारण नहीं हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी भी नपेंगे. यह भी बता दें कि ऐसी व्यवस्था इस हेल्पलाइन के जरिये की गई थी कि इससे पुलिस और हेल्थ विभाग भी जुड़े रहेंगे. सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर में 500 सीटों की व्यवस्था है, जहां सातों दिन 24 घंटे लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और उसे दर्ज किया जाएगा. इतना ही नहीं संबंधित विभाग उनसे जुड़ी शिकायतों के निस्तारण और उसकी मोनिटरिंग भी करेंगे. साथ ही शिकायतों के निस्तारण का 100 प्रतिशत फीडबैक भी लिया जाएगा.