Amazon के CEO ने लिया दुनिया का सबसे महंगा तलाक, पत्नी को देने होंगे करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये

Jeff Bezos with Mackenzie Bejos file photo

Share the PoorvaPost

शादी विवाह होते हैं समारोह होता है लोग खुशियां मनाते हैं, दो परिवार और दो लोग एक हो जाते हैं और इन सबसे अलग तलाक भी होते हैं लोग अलग हो जाते हैं, शादी विवाह में होने वाले खर्च के बारे में तो आपने सुना होंगा लेकिन क्या हो अगर तलाक पर खर्च इतना हो जाए कि एक रिकॉर्ड बन जाए.

दरअसल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस से तलाक हो गया, अब तलाक है हो गया तो हो गया लेकिन इस तलाक ने एक रिकॉर्ड बना दिया कि जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी बेजोस को पति से तलाक पर 38 अरब डॉलर यानि करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा तलाक का मामला है. बेजोस अमेजन के संस्थापक और सीईओ हैं. और करीब 26 साल पहले मैकेंजी और जेफ का विवाह हुआ था.

बता दें कि मैकेंजी का जेफ के साथ विवाह 1993 में हुआ था. इसके एक साल बाद जेफ ने अपने गैराज से सिएटल में अमेजन की शुरुआत की थी. मैकेंजी ने कहा कि उनके पास देने के लिए काफी पैसा है. जब तक कि उनकी तिजोरी खाली नहीं हो जाएगी वह परमार्थ के लिए अपना पैसा देना जारी रखेंगी.

मैकेंजी तलाक के बाद दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन जाएंगी. जैसा कि मैकेंजी पहले ही वादा कर चुकी हैं कि वह अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा परोपकारी कार्यक्रम ''दि गिविंग प्‍लेज'' में सेवा कार्यों के लिए देंगी. मैकेंजी बेजोस ने साल 2010 में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के साथ मिलकर दि गिविंग प्‍लेज की स्‍थापना की थी

Please follow and like us:

Share the PoorvaPost

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जरूर पढ़ें

गोरखपुर में फर्जी शस्त्र लाईसेन्स रैकेट का भण्डाफोर

दीदी के बिगड़े बोल : ऐसा लगता जैसे पहली बार लॉन्च हुआ चंद्रयान

बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं : केंद्रीय मंत्री

सीएम योगी ने किया 168 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Follow