विधायक पर प्रशासन का हंटर, RPF के जवानों ने घेरा आवास
लखनऊ- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर सरकार का हंटर चलने के बाद अब कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ गई है। विधायक को प्रशासन से उलझना मंहगा पड़ गया है.
बता दें कि सपा विधायक हसन ने एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी के साथ सपा विधायक नाहिद हसन ने गाड़ी के कागजात मांगने पर अभद्रता कर दी थी। इस मामले में विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद विधायक को संदिग्ध गाड़ी के कागजात दिखाने, अपना पक्ष रखने व गाड़ी को जमा करने के लिए पुलिस की ओर से विधायक को तीन बार समय दिया गया। उनके खिलाफ दो बार नोटिस भी जारी किया गया था।
इस मामले को लेकर पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया और विधायक के आवास पर दबिश दी। विधायक के आवास को आरआरएफ के जवानों ने घेरे रखा। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में कई थाना इंचार्ज व फोर्स मौजूद हैं। इसके अलावा आरआरएफ के जवानों से विधायक के आवास को घेर रखा है।