रमजान के दूसरे दिन पाकिस्तान में धमाका, 5 सुरक्षाबलों समेत 9 की मौत, 24 जख्मी
पाकिस्तान के लाहौर स्थित दाता दरबार दरगाह के बाहर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली है
यह आत्मघाती धमाका दाता दरबार के गेट नंबर-2 के बाहर करीब बुधवार सुबह 8:45 बजे हुआ और पाकिस्तान पंजाब की एलीट फोर्स के कमांडो को निशाना बनाया गया. इसमें पंजाब एलीड फोर्स के 5 कमांडो, एक सुरक्षा गार्ड समेत 9 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां पर साल 2010 में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.