यूपी की योगी सरकार ने दिया 17 OBC जातियों को SC का दर्जा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 अन्य पिछड़ा वर्ग को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने का आदेश जारी कर दिया है. जिन जातियों को SC कैटेगरी में शामिल किया गया है, उनमें निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा, गौड़ जातियां शामिल हैं, साथ ही सभी जिले के जिलाधिकारियों को इस बारे में निर्देश दे दिया गया है कि इन परिवारों को जाति सर्टिजफिकेट जारी किए जाएं.
गौरतलब है कि इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की ये कोशिश कोई नई नहीं है. यूपी में यह मुद्दा करीब बीते बीस वर्षों से जोर पकड़े हुआ था। एसपी और बीएसपी सरकार में भी इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का फैसला लिया था, लेकिन तब भी बात नहीं बन सकी ।
भाजपा सरकार ने 17 अन्य पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल करने का आदेश जारी कर एक तीर से कई शिकार साधने की कोशिश की है. इस आदेश के जरिए भाजपा सरकार अति पिछड़ों में मजबूत घुसपैठ के साथ इन जातियों का 14 फीसदी वोटबैंक साधने की कोशिश में भी हैं. इस आदेश को लोकसभा चुनाव के दौरान अलग हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) से विधानसभा चुनाव में संभावित नुकसान की भरपाई का प्रयास भी माना जा रहा है.