भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है यह बंटवारा
नईदिल्ली- महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच खींचातानी हो रही है. बता दें कि राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं और राजनैतिक पंडितों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर आज साफ़ हो सकती है इस बीच शिवसेना की ओर से सख्त तेवर दिखाते हुए पार्टी ने सीट बंटवारे के मुद्दे की तुलना भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से की है. शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'इतना बड़ा महाराष्ट्र है, ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है. अगर हम सरकार में रहने के बजाए विपक्ष में बैठे होते तो आज तस्वीर कुछ और होती। सीटों के मुद्दे पर हम जो भी फैसला करेंगे, उसके बारे में आपको जानकारी दे दी जाएगी.