भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा मुकाबला, वेस्टइंडीज को करनी होगी कड़ी मेहनत
Worldcup 2019 file photo
मैनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा., ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा,मैच कि शुरुआत भारतीय समय के अनुसार 3 बजे से होगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है, और इसी क्रम को वह बरकरार रखना चाहेगी.
भारतीय टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, तीसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच था जो बारिश की वजह से नही हो पाया।
टीम इंडिया ने अपना चौथा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर एक बार फिर से शानदार तरीके से 89 रन से जीत हासिल की, और फिर मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया।
भारतीय टीम पांच मे से चार मैच जीतकर तीसरे पायदान पर है और उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की मानी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. हालांकि अपनी बची-खुची उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
हालांकि, अच्छी बात यह है कि ब्रिटिश मौसम विभाग के अनुसार आज यहां बारिश की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में मैनचेस्टर में भारत और वेस्टइंडीज मुकाबले के आयोजन में बारिश की दखल अंदाजी फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है। लेकिन तेज़ हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आपको बता दें, कि विश्वकप के इतिहास की बात की जाए तो भारत का पलड़ा वेस्टइंडीज पर भारी है, साल 1992 के विश्वकप के बाद से भारत अभी तक होने वाले सभी विश्वकप में वेस्टइंडीज से नहीं हारा है और भारत ने जब पहली बार विश्वकप वेस्टइंडीज को हरा कर ही जीता था.