बेटे की गुंडागर्दी पर सवाल से उबले BJP नेता, विरोधियों ने कहा ‘सत्ता के नशे में चूर हैं कैलाश विजयवर्गीय’
Kailash Vijayvergiya file photo
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय नगर निगम अधिकारियों को बैट से पीट रहे हैं.
मामला यह था, अमला गंजी कंपाउंड में निगम अधिकारियों की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए आई थी, लेकिन विधायक आकाश विजयवर्गीय उन पर ही बरस पड़े। जिसके बाद कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय को 11 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया है.
वहां रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि शहरी निकाय के कुछ कर्मचारियों ने उनके घर में जबरन घुसकर उनसे अभद्रता की. नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस की शिकायत के मुताबिक, तो बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कथित तौर पर धमकाया और सरेआम बैट से हमला कर दिया.
इनकी इस गुंडागर्दी के बाद जब एक निजी टीवी चैनल के एंकर ने आकाश विजयवर्गीय के पिता और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किये तो उन्होंने भड़क कर कहा , ‘’आप जज हैं क्या? आप ऐसे फैसला नहीं दे सकते. who are you? क्या है आपकी हैसियत? आप फैसला करेंगे किसी विधायक के बारे में? अपनी औकात देखिए पहले.’’ इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने गुस्से में फोन काट दिया.
इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी भरपूर आलोचना हो रही है. कोई उन्हें सत्ता के घमंड में डूबा हुआ बोल रहा है तो कोई कह रहा है कि दोनों बाप बेटो को सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए.