बारिश : बिहार में भूचाल, नीतीश कुमार लाचार
PTI7_24_2016_000145B
पटना : कहते हैं कि जब प्रकृति अपना तांडव रूप दिखाती है तो मानव जाति इसमें पूरी तरीके से खुद को असहज महसूस करते दिखती है. पिछले कुछ दिनों से इसी तरीके का नजारा बिहार में भी देखने को मिल रही है, जहां जनमानस पूरी तरह से छिन्न-भिन्न हो गयी है.
कुछ मुख्य तथ्य, जो आपको जानना चाहिए
© आधिकारिक सूत्रों की माने तो सूबे में अब तक 29 लोगों की मौत.
© मौसम विभाग ने 14 जिलों में किया रेड अलर्ट जारी.
© मंगलवार तक बारिश कम होने की उम्मीद.
© बारिश से प्रभावित जिलों के स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थाएं मंगलवार तक बंद.
© बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की राहत के लिए भारतीय वायु सेना की मदद की मांग .
© बारिश के पानी को निकालने के लिए IAF से मशीन देने की मांग की गयी है.
सूबे की राजधानी पटना
© राजधानी पटना की सड़क बन चुकी है तालाब, 6 से 7 फुट तक पानी.
© हजारों लोगों की बर्बाद हो गयी घरें, दुकानें, रोजमर्रा की सामाने.
© राजधानी में फंसे कई छात्रों का हो रहा है रेस्क्यू.
© NDRF और SDRF की टीमें जुटी है राहत कार्य में.
नीतीश सरकार के कदम
© राज्य के मुख्यमंत्री ने रविवार को बैठक की और राजधानी का जायजा लिया.
© कुमार ने अपना पलरा झाड़ते हुए कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है, कब तक रुकेगी सरकार और मौसम विभाग को नहीं पता.
© सुशासन बाबू ने कहा कि लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है, उनके लिए सरकार खान-पान सहित सभी चीजों की मुहैया हरसंभव करवा रही है.
© सरकार पीड़ितों के लिए शिविर का इंतजाम कर रही है.
सरकार रही विफल
© विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी की सुशासन वाली सरकार का दावा करने वाली दलीलों को बारिश ने कुशासन में तब्दील कर दिया.
© मुख्यमंत्री जी को अपनी नाकामी का दोष प्राकृतिक और विपक्ष पर मढ़ने की आदत है.