फेडरर 12वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में, ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले तीसरे उम्रदराज खिलाड़ी
रोजर फेडरर फाइल फोटो
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने विंबलडन के सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को हरा दिया, फेडरर ने नडाल को पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में हराया, इस जीत के साथ ही फेडरर 12वीं बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने नडाल को 7-6 (7/3), 1-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी, फेडरर का यह 31वां ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा, अब आने वाले रविवार के खिताबी मुकाबले में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा.
37 साल के फेडरर ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले 1974 में केन रोसवाल 39 साल की उम्र में विंबलडन और यूएस ओपन का फाइनल खेले थे.
विंबलडन में फेडरर और नडाल के बीच यह पांचवां मैच था, इससे पहले दोनों के बीच 2006, 2007 और 2008 मुकाबला हुआ था जिसमें, 2006 और 2007 में फेडरर ने नडाल को हराया था, और 2008 में नडाल ने फेडरर को मात देकर खिताब पर कब्ज़ा किया था, अब तक दोनों के बीच कुल 40 मुकाबले हुए हैं, इनमें नडाल ने सबसे ज्यादा 24 और फेडरर ने 16 मुकाबले जीते.
आपको बता दें, विश्व में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम के मामले में फेडरर टॉप पर हैं, फेडरर ने 20 टाइटल को अपने नाम किया है, जबकि नडाल ने अभी तक 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं, फेडरर ने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता है, वहीं, नडाल ने सबसे ज्यादा 12 फ्रेंच ओपन, 3 यूएस ओपन, 2 विंबलडन और एक ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब अपने नाम किए.