प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं, बोली प्रियंका
प्रियंका गांधी की फ़ाइल फोटो
Share the PoorvaPost
लखनऊ- देश की राजनीति की दिशा और दशा तय करने वाले यूपी की राजधानी इन दिनों लगातार हो रही वारदातों से भय के साए में है. लखनऊ में 22 दिनों में 12 गोलीकांड जबकि 4 हत्याओं के मामले प्रमुखता से सामने आये है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को कठघरे में घसीटा.
प्रियंका ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए. भाजपा सरकार हर रोज अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है जबकि सच्चाई ये है 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएँ. महिलाओं पर अत्याचार. प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है.
Please follow and like us:
Share the PoorvaPost