दिल्ली में केजरीवाल पर योगी अटैक, बोले- जो सुधरता नहीं उसे कहते हैं लतखोर

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा कि केजरीवाल अपने आप में अजूबे हैं. वे हर विकास के मुद्दे पर धरने पर बैठते हैं. ये किसी मुख्यमंत्री को शोभा देता है क्या?  और जो व्यक्ति सुधरता नही है, उसे लतखोर कहा जाता है. और आप लोग आज कल देख रहे होंगे.

लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

योगी ने गंभीर के समर्थन में कहा कि‘मैं तो केवल इसलिए आया हूं कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका में शानदार पारी खेली है। उनका समर्थन करके मैं दिल्ली की जीत की ओपनिंग के लिए आपके बीच आया हूं। दिल्ली में सातों सीटें बीजेपी जीते और उसकी शुरुआत गौतम गंभीर की सीट से हो।'

इससे पहले दिल्ली में ही मंडावली की एक जनसभा में योगी ने राहुल और प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का शहजादा फेल हुआ तो शहजादी को उतार दिया, जो बच्चों को गाली सिखा रही हैं. योगी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन की तरह अब मसूद अजहर की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. योगी ने कहा आतंकवादियों और बदमाशों के लिए एक ही नियम है, या जेल में रहो या फिर राम नाम सत्य के लिए तैयार रहो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

क्या आजमगढ़ में यादव वोटबैंक में सेंध लगा पाएंगे निरहुवा?

क्या जौनपुर अपना सांसद रिपीट कर रिकार्ड बनाएगा?

भदोही में कौन सा कार्ड चलेगी जनता?