जल्द भारत लाया जाएगा मेहुल चोकसी, होगी एंटीगुआ की नागरिकता रद्द

Mehul Choksi file photo

Share the PoorvaPost

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों का घोटाला करने वाला आरोपी मेहुल चोकसी जल्द ही भारत वापस लाया जायेगा. अभी तक वह एंटीगुआ में रह रहा था, लेकिन अब वहां के पीएम गैस्टन ब्राउन ने बयान जारी कर जल्दी ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने की बात कही है।

कैरिबियाई देश एंटीगुआ के पीएम ब्राउन ने ये भी कहा कि इस पूरे मामले में भारत की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था, इसी के साथ अब मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता भी साफ़ हो जायेगा।

गौरतलब है कि 13 हजार करोड़ रुपये का घपला करके मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ भारत से फरार हो गए थे. लेकिन नीरव मोदी को पहले ही लंदन में गिरफ्तार किया जा चुका है और चोकसी एंटीगुआ में वहीं की नागरिकता लेकर रह रहा था.

गैस्टन ब्राउन ने ये भी कहा कि, "हम किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपने देश में नहीं रखना चाहते जिस पर किसी भी तरह के आरोप लगे हो, हमें तय प्रक्रिया का पालन करना होगा. उनके खिलाफ अदालत में मामला चल रहा है और हमने भारत सरकार को कहा है कि अपराधियों के भी मौलिक अधिकार होते हैं और चोकसी को अदालत का दरवाजा खटखटाने एवं अपना पक्ष रखने का अधिकार है. लेकिन मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जब वह अपने पक्ष में सभी क़ानूनी विकल्पों का प्रयोग कर चुका होगा तो उसे अपराधी घोषित कर दिया जाएगा".

आपको बता दें, पिछले दिनों PNB घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा था कि वह चोकसी को वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाएगी. वहीं दूसरी तरफ चोकसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था की उसने मुक़दमे से बचने के लिए नहीं बल्कि अपना इलाज करवाने के लिए भारत छोडा था और तबियत ठीक होते ही वह भारत लौटेगा।

Please follow and like us:

Share the PoorvaPost

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Follow