अनुष्का शर्मा के टीशर्ट पर खास लोगो देख कर बोल उठे विराट
मुंबई - टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। आज कल विराट कोहली की नयी नयी तस्वीर देखने को मिल रही। हाल ही में वो शांत मुद्रा में बैठे हुए एक तस्वीर शेयर किये। और विराट कोहली ने इसका पूरा क्रेडिट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया है।
विराट कोहली ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए इस फोटो को कैप्शन दिया है, "Caught in the moment यानी में पल में पकड़ लिया। पिक क्रेडिट अनुष्का शर्मा" फोटो के कैप्शन से भले ही कुछ ज्यादा बात सामने नहीं आ रही हो, लेकिन उन्होंने जो टीशर्ट पहन रखी है उसने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादीशुदा जिंदगी के बारे में खूबसूरती बयां कर दी है।
आपको पूर्ण जानकारी देते हुए बता दे की , विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं। रविवार को धर्मशाला में होने वाला मैच बारिश की वजह से रद हो गया था। इसके बाद वे पंजाब के मोहाली में दूसरा टी20 मैच खेलने वाले हैं। वहीं, सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
हाल ही में विराट कोहली ने जो सफेद रंग की टीशर्ट पहन रखी है उस पर एक खास लोगो बना हुआ है। ये लोगो कुछ और नहीं बल्कि एक दिल और उसके नीचे लाल रंग में लिखी A है। इसके मायने ये हैं कि वे अनुष्का से बेहद प्यार करते हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2017 के दिसंबर में इटली में शादी की थी।